Snowfall in Jammu and Kashmir, rain in Bihar and Jharkhand, hailstorm in MP
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण देश के उत्तरी हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम में अशांति के कारण 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत देश के कुछ राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान आ सकता है.
पूरे देश में मौसमी घटनाएँ ( Weather events across the country)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ को मध्य-क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी औसत से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 30°N अक्षांश और 53°E देशांतर के उत्तर से गुजर रही है। वहीं, समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर पूर्वोत्तर भारत में जेट हवाएं 135 नॉट तक की अधिकतम गति से चलती हैं।
इसके अलावा एक अन्य निम्न दबाव की रेखा लगभग 94 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक ट्रक विदर्भ से मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक फैला हुआ है. वहीं 29 फरवरी से एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.
दिल्ली का मौसम ( Delhi’s climate)
दिल्ली में आज हल्की बारिश का अलर्ट है. वहीं, पश्चिमी विभोक्ष के असर के कारण दिल्ली में 1 और 2 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
देशभर के मौसम का हाल ( Weather condition across the country)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, 27 फरवरी को भी जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. वहीं सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां 1 से 4 मार्च के बीच हो सकती हैं परंतु 2 और 3 मार्च को चरम तीव्रता के साथ होंगी. अगले 4 से 5 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और कुछ मध्यम दौर की बर्फबारी हो सकती है.
इसके अलावा 28 और 29 फरवरी को भयानक मेघालय नागालैंड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट हल्की बारिश संभव है. 27 फरवरी को छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और विदर्भ में, झारखंड और बिहार में बिजली की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में 28 फरवरी तक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.