Bollywood star Aamir Khan reached Mussoorie with his family, gathered information to get his son admitted in this school.
संवाद सहयोगी, मसूरी।
बालीवुड अभिनेता आमीर खान परिवार के साथ मसूरी पहुंचे।
यहां उन्होंने वुडस्टाक स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि आमिर अपने बेटे आजाद के दाखिले के संबंध में मसूरी आए हैं।
बुधवार को अभिनेता आमिर खान के वुडस्टाक स्कूल पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक गेट के नजदीक एकत्र हो गए।
सूत्रों के अनुसार आमिर खान ने मुलाकात के दौरान प्रिंसिपल से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद वे स्कूल के जिम व आडिटोरियम भी पहुंचे।