The laughter echoed again in Sidhu Moose Wala’s house; The family believes this is the “reincarnation” of the late singer.
Sidhu Moosewala Mother: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने एक बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म से परिवार के घर में एक बार फिर से किलकारी गूंजने लगी है। इसी बीच सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर शेयर की है…
Sidhu Moose Wala Brother: फेमस दिवंगत सिंगर और रैपर शुभदीप सिंह सिद्धू यानी की सिद्धू मूसेवाला का नाम सामने आते ही हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं। 29 मई 2022 को कुछ लोगों ने मानसा के जवाहर गांव में गोली मारकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। बता दें कि, सिद्धू मूसे वाला का कोई भाई-बहन नहीं है यानी की वो अपनी मां की इकलौती संतान थे। उनकी हत्या के बाद उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया था। हालांकि, उस जख्म को तो कोई भर नहीं सकता पर परिवार के पास अब एक बार फिर से मुस्कुराने की वजह जरूर आ चुकी है।
सिंगर के पेरेंट्स ने बेटे को किया वेलकम ( Singer’s parents welcomed their son)
बीते दिन दिवंगत एक्टर सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने अपने दूसरे बच्चे को वेलकम किया है। इस बात की जानकारी उनके पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने न्यू बार्न बेबी को गोद में लिए एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सिंगर की फोटो भी नजर आ रही है। बलकौर ने इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘शुभदीप को चाहने वाले लाखों आत्माओं के आशीर्वाद से, ऊपर वाले ने शुभ के छोटे भाई को हमारी झोली में डाल दिया है। वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी है।’
आईवीएफ की मदद से 58 साल में हुई प्रेग्नेंट ( Got pregnant at 58 with the help of IVF)
सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में दोबारा प्रेगनेंसी धारण की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने आईवीएफ (IVF) की मदद से इस बार अपनी प्रेगनेंसी प्लान की थी। जिसके बाद अब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। फैंस और परिवार का कहना है कि ये बच्चा दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का पुनर्जन्म है।