Yashasvi Jaiswal, who is going to create history, will be the first Indian to achieve such a feat.
भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जयसवाल के पास आज रांची में इतिहास रचने का मौका है. इंग्लैंड द्वारा रखे गए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बोर्ड पर 40 रन बनाए थे। यशस्वी जयसवाल नाबाद 16 रन बनाकर विकेट पर बने हुए हैं. अगर आज यानी मैच के चौथे दिन उनके बल्ले से 50 रन और बन गए तो वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बना लेंगे. यह उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस मुकाम तक पहुंचने वाला सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनाता है। आपको बता दें कि भारत को जीत के लिए अभी भी 152 रनों की जरूरत है.
यशस्वी जयसवाल अपने करियर का आठवां टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने अब तक तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 950 रन बनाए हैं. अगर यशस्वी इस मैच में 50 रन और बना लेते हैं तो वह 1000 रन के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में, सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा 11-11 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करके सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। अगर यशसवी आज 1000 रन तक पहुंचने में सफल हो जाते हैं, तो वह आठवें गेम में ही यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच देंगे।
वहीं बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की करें तो, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने मात्र 7 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स व जॉर्ज हेडली 9-9 मैचों में के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (मैच) ( Fastest batsman to score 1000 runs in test cricket match)
सर डॉन ब्रैडमैन- 7
हर्बर्ट सटक्लिफ- 9
एवर्टन वीक्स- 9
जॉर्ज हेडली- 9
नील हार्वे- 10
सुनील गावस्कर- 11
चेतेश्वर पुजारा- 11
विनोद कांबली- 12
मयंक अग्रवाल- 12
बात मुकाबले की करें तो, इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए जो रूट के शतक के दम पर 353 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में भारत भी पहली पारी में 307 रन बनाने में कामयाब रहा था। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ध्रुव जुरेल (90) और यशस्वी जायसवाल (73) का अहम रोल रहा था। 46 रनों की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रनों पर ढेर हो गया था और उन्होंने भारत के आगे 192 रनों का लक्ष्य रखा है।